झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले की सारोला कलां थाना पुलिस ने गत 16 अगस्त को हुए म*र्डर का बीते बुधवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने ह*त्या के 9 आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रवि गौतम, धनराज उर्फ धनजी, दिनेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, फूलचन्द गुर्जर, अनुराग सिंह, राधेश्याम गुर्जर, सोनू गुर्जर और नवल मेघवाल को गिर*फ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सत्यनारायण उर्फ सत्तु पुत्र देवलाल गुर्जर निवासी भीलखेडा हाल सारोला कलां ने घायल हालत में बयान दर्ज कराया था। बयान में बताया गया है कि गत 15 नवंबर 2023 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धनराज उर्फ धनजी गुर्जर और रवि गौतम के साथ मा*रपीट कर प्राण घा*तक ह*मला किया था। ह*मले में धनराज उर्फ धनजी की एक टांग व एक हाथ टूट गया था। इस पर धनराज ने कसम ली थी कि मैं सत्तु उर्फ सत्यनारायण की दोनों टागें व दोनों हाथ तोड़कर रहूंगा। ध
नराज उर्फ धनजी सत्यनारायण से बदला लेना चाहता था, जो काफी दिनों से मौके की तलाश में था। अशोक को सत्यनारायण उर्फ सत्तु बाजार में घुमते नजर आए जिस पर अशोक ने धनराज को सत्तु को काम लगाने की कहा तो धनराज और रवि गौतम साथ थे। दोनों ने सत्तु उर्फ सत्यनारायण को जा*न से मारने की लिए योजना बनाई। अशोक ने झालावाड़ में मोनू गुर्जर को फोन करके उसका पीछा करने के लिए कहा।
इस पर मोनू और फूलचन्द गुर्जर झालावाड़ से ही सत्तु उर्फ सत्यनारायण की कार के पीछे लग गए। इस बारे में धनराज को बताया। इस पर धनराज तारज से अपनी गाड़ी में राधेश्याम, अशोक, शम्भू केवट, लखन राजपूत, सोनू गुर्जर के साथ रवाना किया। इन्होंने मालनवासा से नवल मेघवाल, दिनेश गुर्जर, सोनू गुर्जर, निवासी मालनवासा को साथ लिया और सेलीगढी महादेव और गाढरवाडा नूरजी होते हुए देवरिया पहुंच गए और कार के पीछे जा रहे मोनू गुर्जर और फूलचन्द ने नाले के पास पहुंचने की सूचना देने पर यह लोग खाल के पास पहुंचकर सत्तु उर्फ सत्यनारायण की कार के टक्कर मार दी और सत्तु के साथ मार*पीट की। इसके बाद इलाज दौरान उसकी मौ*त हो गई।