बाइडन के मैदान छोड़ने पर बोले ओबामा, लेकिन कमला हैरिस को लेकर चुप्पी
अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति (President of Amercia) जो बाइडन (Joe Biden) ने एक फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव (Presidential Election) ना लड़ने का निर्णय लिया है। बाइडन (Joseph Robinette Biden) ने यह फैसला तब किया है जब उनके ऊपर डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के भीतर से राष्ट्रपति (President) की रेस से बाहर होने का दबाव लगातार बढ़ रहा था। बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को समर्थन देने की घोषणा की है।
जो बाइडन के फिर से चुनाव न लड़ने के फैसले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Fomer President Barack Obama) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने कहा है कि बाइडन अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं। ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडन ने स्वयं को साबित किया है, जब ओबामा राष्ट्रपति थे तो बाइडन उपराष्ट्रपति थे।
ओबामा ने कहा कि, ”कोविड महामारी को खत्म करने में बाइडन की अहम भूमिका रही है। लाखों लोगों को नौकरियां दी गई है। दवाओं की कीमत कम की, 30 सालों में ग*न सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले किए है” हालांकि बराक ओबामा ने बाइडन की तरह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी को लेकर कुछ नहीं कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि ओबामा कमला हैरिस को लेकर अभी किसी फैसले पर नहीं पहुंचे है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)