जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रे*प की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन रे*प के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। जहां पर एक आरोपी ने जूस में न*शीला पदार्थ मिलाकर होटल में विवाहिता से रे*प किया है।आरोपी द्वारा जबरदस्ती करने पर विवाहिता को चा*कू दिखाकर ड*राया गया।
इसके बाद पीड़िता ने जालूपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले की जांच एसीपी कोतवाली अनुप सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भांकरोटा निवासी 20 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गत 27 जून को शाम करीब 4:30 बजे वह सिंधीकैम्प बस स्टैंड आई थी। इस दौरान कोटपूतली अपनी ननद के घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर गोपाल नाम का एक व्यक्ति मिला।
उसने कंडेक्टर होना बताकर विवाहिता से बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे पीने के लिए जूस दिया। जूस में न*शा मिला होने के कारण विवाहिता बेसोश होने लगी। इसका फायदा उठाकर आरोपी उसे पास ही एक होटल में ले गया। जहां पर वह विवाहिता के साथ जबरदस्ती करने लगा। वि*रोध करने पर आरोपी ने चा*कू दिखाकर उसे ड*रा-ध*मका उसके साथ रे*प किया। जालूपुरा थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।