सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल और जागरूकता गतिविधियों का हो रहा आयोजन
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जून माह को एन्टी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट व जागरूकता के लिए आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि एन्टी मलेरिया माह के अंतर्गत मानसून पूर्व मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व बचाव के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
साथ ही स्वास्थ्य कार्मिकों के माध्यम से सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट व जागरूकता के लिए आईईसी गतिविधियाँ संपादित की जा रही हैं। आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रभावी मोनिटरिंग और सुपरविजन किया जा रहा है। साथ ही इस माह सामुदायिक स्तर पर आमुखीकरण जैसी गतिविधियाँ भी सम्पादित की जाएंगी।