जस्टिस अकील कुरैशी बने राजस्थान हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस अकील कुरैशी बने राजस्थान हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती का त्रिपुरा हुआ तबादला, देशभर में आज 8 हाइकोर्ट न्यायाधीशों की की गई नियुक्ति, 5 के तबादले, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 सितंबर को की की थी केंद्र को सिफारिश, 7 मार्च 2022 को रिटायर होंगे जस्टिस अकील कुरैशी, साढ़े पांच माह का रहेगा राजस्थान में चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यकाल।