अमेरिका: कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का जरूरी समर्थन हासिल कर लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था।
भले ही जो बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया था, लेकिन कमला हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी पक्की नहीं हुई थी। उन्हें पार्टी का समर्थन हासिल करना था। ऐसे में अब कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने का जरूरी समर्थन हासिल कर लिया है।
Tonight, I am proud to have earned the support needed to become our party’s nominee.
Over the next few months, I’ll be traveling across the country talking to Americans about everything on the line. I fully intend to unite our party and our nation, and defeat Donald Trump. pic.twitter.com/Bsq3N6pMAi
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 23, 2024
कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है कि मुझे गर्व है कि मैंने हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी समर्थन हासिल कर लिया है। उन्होंने लिखा है कि अगले कुछ महीनों में मैं पूरे देश में घूमकर अमेरिका के लोगों से हर मुद्दे पर बात करूंगी। मेरा इरादा हमारी पार्टी और राष्ट्र को एकजुट करना है और डोनाल्ड ट्रंप को हराना है।
On behalf of the American people, I thank Joe Biden for his extraordinary leadership as President of the United States and for his decades of service to our country.
I am honored to have the President’s endorsement and my intention is to earn and win this nomination.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 21, 2024