शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों के तत्वावधान में 19 से 25 नवम्बर तक काॅमी एकता सप्ताह मनाये जाने की शुरूआत 19 नवम्बर को एक विचार संगोष्ठी के साथ की गई।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शाहिद जैदी ने बताया है कि संगोष्ठी का विषय “धर्म निरपेक्षता, गैर साम्प्रदायिकता एवं अहिंसा” रहा। संगोष्ठी में महाविद्यालय के स्वयं सेवकों खुशी जैन, जुनैद गौरी ने अपने विचार रखें। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एनएसएस जिला समन्वयक डाॅ. हरिचरण मीना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मीठालाल मीना, प्रो. प्रेम सोनवाल और प्रो. शकील अहमद रहें। संगोष्ठी के पश्चात् स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।