जयपुर: जयपुर में दोस्ती कर एक नाबा*लिग लड़की से रे*प करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वि*रोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झां*सा देकर पिछले 4 साल तक धो*खे में रखकर दे*हशोषण करता रहा। इसके बाद पीड़िता ने कानोता पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच कानोता एसएचओ उदय सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी एक लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जिसमें बताया गया है कि जनवरी-2020 में नाबा*लिग होने के दौरान उसकी बातचीत आरोपी अमित से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। मिलने के बहाने बुलाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। वि*रोध करने पर शादी करने का वादा कर दु*ष्कर्म किया। पिछले चार साल तक शादी करने का झां*सा देकर दे*हशोषण करता रहा।
शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके साथ मा*रपीट की। धम*की देकर शादी करने से मना कर दिया। धो*खे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।