चुनाव के मध्यनजर 80 प्रतिशत लाइसेंसशुदा हथियार किए जमा
आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय राजस्थान पुलिस स्लोगन को धरातल पर लाने के लिए वजिले में होने वाले आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्वक कराने के उद्देश्य से एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के सुपरविजन में जिला पुलिस प्रशासन ने आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनकी कुंडली बनाकर रोजाना उनके मूवमेंट पर निगरानी रखने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है इस साल में हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष फोकस किया गया है इस बीच हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष निगरानी के लिए एक सेल गठित की गई है जो हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटरों व अन्य असामाजिक तत्वों की प्रतिदिन की दिनचर्या के संबंध में सेल प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक
को अवगत कराया जा रहा है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस पहले से अपनी फील्डिंग सजा रही है। पुलिस द्वारा जिला सवाई माधोपुर में बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा इस साल 8 आदतन अपराधियों की हिस्ट्री खोली जाकर निगरानी रखी जा रही है। वहीं 164 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषणा की गई है जिनमें से 77 का निस्तारण किया जा चुका है।
148 स्थाई वारण्टी, 29 उदघोषित अपराधी तथा 299 सीआरपीसी में वांछित 19 भगोडा अपराधियों का निस्तारण किया गया है। साथ ही 10527 व्यक्तियों को सीआरपीसी में, 5282 व्यक्तियों को 151 सीआरपीसी में, 81 व्यक्तियों को 108 सीआरपीसी में, 422 व्यक्तियों को 110 सीआरपीसी में, 28 व्यक्तियों को 122 सीआरपीसी में, 2 व्यक्तियों को गुण्डा एक्ट में, 442 व्यक्तियों को 60 पुलिस एक्ट/510 आईपीसी के तहत पाबन्द कराया जा चुका है तथा जिला सवाई माधोपुर में कुल 2495 लाइसेंसशुदा हथियारों में से कुल 2173 हथियारों को जमा किया जा चुका है। साथ ही सवाई माधोपुर जिले की सीमा दूसरे राज्य मध्यप्रदेश से लगी होने के कारण ऐसे में अपराधियों की आवाजाही बनी रहती है। इस कारण अपराधियों के हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिये सीमावर्ती राज्य की सीमा पर निगरानी हेतु स्थायी पुलिस चैक पोस्ट लगाई जाकर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। चुनाव के मध्यनजर बदमाशों का चिन्हीकरण कर लगातार कार्यवाही जारी है।