कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बला*त्कार और ह*त्या के मामले में सियालदह कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। सियालदह की अदालत में विशेष जज अनिर्बान दास मामले की सुनवाई कर रहे हैं। कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने मौके से ये जानकारी दी है कि मामले में अभियुक्त संजय राय को भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया है।
साथ ही अदालत के बाहर अभियुक्त को मौत की स*जा दिए जाने की मांग को लेकर प्रद*र्शन हो रहे हैं। ये प्रद*र्शन बांग्ला पोखो नाम का संगठन कर रहा है। सीबीआई ने कोर्ट के सामने पेश अपनी रिपोर्ट में इस केस को ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ बताया है और अभियुक्त के लिए मौ*त की स*जा मांगी है। वहीं, मामले में पीड़िता के पिता ने सीबीआई जांच को खारिज किया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि सीबीआई ने उन्हें कभी कोर्ट के सामने बयान देने के लिए नहीं बुलाया।
हालांकि, अदालत में पीड़ित के माता-पिता में से कोई भी मौजूद नहीं हैं। सीबीआई इस मामले में घटना के वक्त मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष और टाला पुलिस थाने के प्रभारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी है। इन दोनों पर ‘अपराध वाली जगह सबूतों से छे*ड़छाड़’ करने का आरोप है। फिलहाल संदीप घोष और थाना प्रभारी अभिजीत मंडल जमानत पर बाहर हैं।