Sunday , 6 October 2024

फेरों से मात्र 9 घंटे बाद ही कोमल शर्मा ने मौ*त को लगाया लगे..आखिर क्यों?

अजमेर (Ajmer) : जयपुर निवासी दीपक शर्मा ने अपनी पुत्री कोमल शर्मा की शादी गत 7 जुलाई 2024 को अजमेर स्थित पैराडिजो रिसोर्ट में धूमधाम से की थी। कोमल की शादी अजमेर निवासी नंद किशोर बंसल के पुत्र रौनक बंसल से हुई। 8 जुलाई को रिसोर्ट में फेरों के बाद दीपक शर्मा ने अपनी पुत्री कोमल को विदा किया, लेकिन कोमल ने फेरों के 9 घंटे बाद ही अपने ससुराल में दोपहर तीन बजे फ्लैट की 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। कोमल का ससुराल अजमेर के कोटड़ा के बीके कौल नगर में बने गोकुलधाम हाऊसिंग सोसायटी में रहता है।

 

 

ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कोमल को सुहागरात से पहले ही मौ*त को गले लगाना पड़ा। कोमल के पिता का कहना है कि कोमल जब अपने ससुराल पहुंची, तब उसने फोन कर कहा कि उसके ससुराल वाले लालची है। अभी से ही दहेज की मांग करने लगे हैं और ताने दे रहे हैं कि तेरे बाप ने हमें दहेज में कुछ भी नहीं दिया। पुत्री की इस बात से पिता दीपक शर्मा व्यथित तो थे ही, लेकिन उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि कोमल मौ*त को गले लगा लेगी।

 

 

Komal Sharma Marriage Ajmer Rajasthan News Update 09 July 2024

 

 

 

सभ्य समाज को अजमेर की इस घटना पर मंथन करने की जरूरत है। चूंकि कोमल शर्मा एवं रौनक बंसल का विवाह अंतरजातीय था, इसलिए स्वाभाविक है कि विवाह से पहले दोनों परिवारों ने एक दूसरे की स्थिति को परखी होगी। ऐसे में दहेज की मांग करना उचित नहीं था। यदि अंतरजातीय विवाह के बाद भी दहेज की मांग की जाती है तो यह अपने आप में शर्मनाक बात है। अजमेर की यह घटना अपने आप में विशेष है। ऐसा बहुत कम होता है कि फेरों के 9 घंटे बाद ही कोई लड़की मौ*त को गले लगा ले।

 

 

 

आमतौर पर शादी के कुछ दिनों बाद विवाद होते हैं। इन दिनों पारिवारिक न्यायालयों में तलाक के मुकदमे सबसे अधिक हो रहे है। मुकदमों की संख्या को देखते हुए अब एक शहर में दो से अधिक पारिवारिक न्यायालय बनाने पड़े है। कानून के अनुसार विवाह के एक वर्ष बाद तलाक हो सकता है, लेकिन विवाहित जोड़े दो या तीन महीने बाद ही तलाक की अर्जी न्यायालय में लगा देते हैं। यानी ऐसे जोड़ों से एक वर्ष का भी इंतजार नहीं होता। एक वर्ष पहले ही तलाक मंजूर हो जाए इसके लिए न्यायालयों पर दबाव भी डलवाया जाता है।

 

 

 

 

सभ्य समाज को यह भी सोचने की जरूरत है कि जो विवाह लड़के लड़की की मर्जी से हुआ है, आखिर उन जोड़ों का तलाक तीन-चार महीने में ही क्यों टूट रहा है? कई मामलों में तो देखा गया है कि सगाई के बाद संबंध बिगड़ रहे हैं। ऐसे मामलों में मोबाइल की भी भूमिका बताई जा रही है। एक दूसरे के मोबाइल चेक करने के बाद सगाई भी खत्म हो रही है। कई बार मोबाइल पर विचारों के आदान – प्रदान के दौरान ही सगाई टूट जाती है। ऐसे मामले पढ़े लिखे परिवारों में ज्यादा हो रहे हैं।

 

 

 

 

जो लड़कियां कंपनियों में नौकरियां कर रही है उनकी महत्वाकांक्षा कुछ ज्यादा ही होती है। ऐसा नहीं कि सारा कसूर लड़कियों का ही होता है। अनेक मामलों में लड़कों की अदालतें भी सगाई टूटने का कारण बनती है। समाज में आज तनाव का सबसे बड़ा कारण पारिवारिक रिश्तों को लेकर है। घर परिवार में आर्थिक संपन्न होने के बाद भी बेटे – बेटियों के कारण तनाव है।

 

 

 

जिन घरों में विवाह के बाद बेटी रह रही है उसमें माता-पिता का तनाव बहुत ज्यादा है। विवाह के बाद भी कोई बेटी अपने माता – पिता के साथ रहे यह बहुत ही दुखद है। समाज में ऐसे बढ़ते तनाव को आपसी समझाइश के जरिए खत्म किया जाना चाहिए। फेरों के 9 घंटे बाद ही विवाहिता के द्वारा मौ*त को गले लगाने की घटना बताती है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है।

 

(सोर्स : एसपी मित्तल ब्लॉगर)

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Ranthambore tiger movement in a village of khandar sawai madhopur

गांव से निकलकर खेतों में पहुंचा बाघ

गांव से निकलकर खेतों में पहुंचा बाघ       सवाई माधोपुर: मई गांव से …

Social media reel married woman jaipur police news 6 oct 24

सोशल मीडिया रील बनाने के बहाने बुलाकर विवाहिता से किया रे*प

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में होटल में विवाहिता से रे*प करने का मामला सामने …

Wildlife week celebrated in Rajiv Gandhi natural museum ranthambore

प्राकृतिक संग्रहालय में मनाया वन्यजीव सप्ताह

सवाई माधोपुर: राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा शनिवार को वन्य जीव सप्ताह मनाया …

Amount of more than Rs 20 thousand crore transferred to the accounts of farmers

किसानों के खाते में हस्तान्तरित की 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार की हर नीति और निर्णय विकसित …

Gypsy loaded with tourists overturns in Ranthambore Sawai Madhopur

रणथंभौर में पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी

सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क के टाईगर सफारी के दौरान जोन नंबर सात में पर्यटकों …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !