कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में गत दिनों एक यूट्यूबर द्वारा हाईवे सिटी फोरलेन, हैंगिंग ब्रिज, किशोर सागर रिंग रोड, अंडरपास, नेशनल हाईवे पर रील बनाकर अपलोड की जा रही थी। जिले चलते कभी भी सड़क हादसा हो सकता था। ऐसे में कोटा शहर पुलिस ने यूट्यूबर की इंस्टाग्राम आईडी से पहचान कर रील बनाने का जुनून उतार दिया है। इसके बाद यूजर ने खुद वीडियो अपलोड कर सड़क पर रील नहीं बनाने की नसीहत दी हैं।
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गत दिनों से कोटा शहर में सार्वजनिक स्थलों, हाईवे पर वीडियो और रील बनाने के कारण हाईवे और मुख्य सड़क पर रील देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ एकत्रित होने से रोड जाम और कोई भी अनहोनी घटना घटित होने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके तहत alicekota20 आम की इंस्टाग्राम आईडी द्वारा गोबरिया बावड़ी इलाके में इस प्रकार यातायात नियमों के उल्लंघन और आम लोगों की सुरक्षा खतरें में डालने की वीडियो बनाने और लगातार इस प्रकार के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं।
जिस पर महिला यूजर को तलाश किया गया, जो को बजरंग नगर क्षेत्र में निवास करना पाया गया। इसके बाद बोरखेड़ा थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो बनाने वाली युवती से संपर्क किया गया। इसके बाद युवती को समझाया गया और पाबंद किया गया कि इस तरह से वीडियो बनना आमजन को खतरे में डाल सकता है और दुर्घटना हों की संभावना रहती है। इसके बाद युवती ने अपनी गलती को स्वीकार किया और इस प्रकार के वीडियो भविष्य में नहीं बनना का संकल्प लिया।
इसके बाद युवती ने समझदारी का परिचय देते हुए इस प्रकार के वीडियो नहीं बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने का स्वयं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों से अपील की और माफी मांगी।
View this post on Instagram
पुलिस ने बताया की युवती के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कोटा शहर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि फोरलेन, मुख्य सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर वीडियो और रील नहीं बनाएं, अन्यथा पुलिस द्वारा आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।