कोटा: कोटा जिले की ग्रामीण पुलिस ने बाबा 009 गिरोह के एक और बद*माश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी विशाल उर्फ रफतार उर्फ बिट्टू निवासी जिंगल भवन कोलिया के मंदिर के पीछे छावनी रामचंद्रपुरा, गुमानपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोटा और बारां में चोरी एवं नक*बजनी के 10 मामले दर्ज हैं। आरोपी पिछले 2 महीने से फ*रार चल रहा था। सीकर जिले में एक ढाबे पर काम कर रहा था।
कैथून थाना एसएचओ संदीप शर्मा के अनुसार कैथून, देवलीमांझी और सांगोद थाना की एक दर्जन चोरी की घटनाओं के फ*रार आरोपियों की गिर*फ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्य कांस्टेबल भूपेंद्र नागर को सूचना मिली कि चोरी व नक*बजनी का आरोपी विशाल सीकर जिले के खाटू श्यामजी में फ*रारी काट रहा है।
सूचना पर टीम मौके पर गई और आरोपी खाटू श्यामजी एक ढाबे पर खाना परोसता हुआ नजर आया। जिसे टीम ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपने गि*रोह के साथ मिलकर कैथून क्षेत्र के किशनपुरा, गोदल्याहैडी, मोरपा, झालीपुरा, रामखेडली, बृजेशपुरा व झालीपुरा में चोरी व नक*बजनी करना स्वीकार किया है।