सवाई माधोपुर कोतवाली थाना पुलिस ने फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने फायरिंग के आरोपी रामखिलाडी पुत्र रामलाल एवं भोलाराम पुत्र देवकरण गुर्जर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा भी जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी शहर सवाईमाधोपुर शकील अहमद के निकटतम सुपरविजन में प्रकरण में वांछित आरोपी रामखिलाडी पुत्र रामलाल निवासी नीमली खुर्द सवाई माधोपुर को सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर एवं भोलाराम पुत्र देवकरण गुर्जर निवासी नीमली खुर्द सवाई माधोपुर को नीमली रोड़ से डिटेन कर थाने पर लाये एवं बाद में अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर प्रकरण में गिरफ्तार किए गए है।
पुलिस ने एक देशी कट्टा को सीता माता मन्दिर के पास जंगल में से जप्त किया है। पुलिस मामले के अन्य अपराधियों एवं अवैध हथियार के बारे में जांच कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में तेजसिंह एएसआई, सियाराम हेड कांस्टेबल, जीतराम कांस्टेबल एवं महेन्द्र कांस्टेबल शामिल रहे।