जिले भर में बुधवार 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार लाॅकडाउन की बंदिशों के चलते सादगी पूर्वक मनाया गया।
श्रीविजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिवमंदिर बजरिया के महामंत्री कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि इस दौरान मंदिरों में सेवा करने वाले पूजारियों एवं पण्डितों के अलावा कुछ पदाधिकारियों की उपस्थिति में भगवान का श्रृंगार एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान मन्दिर में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई। वहीं रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का अभिशेक होगा। 13 अगस्त को नन्दोत्सव मनाया जायेगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस वर्ष कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं होने से मन्दिरों में पहले की तरह रौनक दिखाई नहीं दी। अधिकांश लोगों ने अपने अपने घरों पर ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसके साथ ही घरों पर छोटे बच्चों को भी भगवान कृष्ण के बाल रूप में तैयार किया। लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दुसरे को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेशित की।
गंगापुर सिटी में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर के बाजारों में रौनक देखी गई।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूल में सूक्ष्म स्तर पर कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए बच्चों ने कृष्ण बनकर बाल लीलाओं का सजीव रूप प्रस्तुत किया। शहर में मिठाई की दुकानें, राखी की दुकानें, फल फ्रूट की दुकानें पर लोगों लोगों ने जन्माष्टमी के त्यौहार पर खरीददारी की। जिससे इस कोरोना महामारी के चलते हुए दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई। शहर के मंदिरों पर भगवान श्रीकृष्ण का महंतो द्वारा श्रंगार किया गया।