कुण्डेरा थाना पुलिस ने ह*त्या का प्रयास करने के मामले में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मनराज पुत्र कानजी और हंसराज उर्फ भूरया पुत्र कानजी निवासी कीरों की ढाणी पढाना, कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में कुण्डेरा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आईपीसी में वांछित आरोपी मनराज पुत्र कानजी और हंसराज उर्फ भूरया पुत्र कानजी निवासी कीरों की ढाणी पढाना, कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गत 1 जनवरी 2024 को मजरुब हरि पुत्र बदरी निवासी कीरो की ढाणी पढाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर का पर्चाबयान कुण्डेरा थाने पर इस आशय का प्राप्त हुआ कि गत दिनांक 30 दिसंबर 2023 को शाम 6 बजे के करीब प्रार्थी मोटरसाइकिल से अपनी बेटी सेवा कीर को दिखाने पढाना जा रहा था। रास्ते में मनराज कीर पुत्र कानजी, रमेश कीर पुत्र काड्या एवं हंसराज पुत्र कानजी समस्त निवासीयान कीरो की ढाणी मोटरसाइकिल को आडी लगाकर खडे थे। मैंने मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा तो मां – बहन की गा*ली निकालने लगे और धक्का देकर मेरी बेटी सेवा को नीचे पटक दिया।
फिर तीनों ने मेरे साथ लाठी- डण्डे से मा*रपीट की जिससे मेरे चोटें आई। मेरे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरी भाभी कमला कीर बचाने आई तो उसके साथ भी मार*पीट की। दिनांक 01 जनवरी 2024 को मेरा बेटा पवन और भतीजा रामू सुबह घर आंगन में ताप रहे थे। उसी समय मुल्जिमान लाठी डण्डे कु*ल्हाडी लेकर आये और हमारे साथ मार*पीट की। हम वही गिर गये फिर सभी ने पडे-पडे के लाठी-डंडों से मारी। मेरे बेटे के सिर में गम्भीर चोट आई। जिस पर कुण्डेरा थाने पर मामला दर्ज मामले की जांच शुरू की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कुण्डेरा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, हरि सिंह कांस्टेबल, अजय कुमार कांस्टेबल और विकास कुमार कांस्टेबल शामिल रहे।