रणथंभौर किला स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेशजी का लक्खी मेला गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज बुधवार 31 अगस्त को अपने परवान पर रहा। इस अवसर पर लाखों लोगों ने सुबह से शाम तक भगवान गणेशजी को ढोक लगाई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिला मुख्यालय पूरी तरह भगवान गणेशजी के रंग में रंगा नजर आया। जिला मुख्यालय पर पहुंचने तथा जिला मुख्यालय से हम्मीर सर्किल होते हुए गणेशधाम होते हुए भगवान त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं, पदयात्राओं में आने वाले भक्तों के लिए भण्डारों की भरमार दिखाई दे रही है। सवाई माधोपुर के सर्व समाज के लोग गणेशजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत सत्कार एवं उनके खाने पीने की व्यवस्थाओं को करने में पलक पावड़े बिछाते नजर आये।
जिला मुख्यालय से रणथंभौर किला स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेशजी तक के मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी सब्जी, हलवा, कचोरी, जलेबी, चाय, बिस्कीट, पकौड़ी, शरबत, आईसक्रीम, जूस और पेयजल के लिए पानी, के साथ ही व्रत रखने वाले महिला पुरूषों के लिए फलों की भी व्यवस्था थी। हालांकि इस वर्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी दिखाई दी। लोगों का मानना है कि पिछले दिनों राज्य के कई हिस्सों में हुई मानसून की मेंहरबानी से और मुख्य रूप से हाड़ौती क्षेत्र में अतिवृष्टि और बाढ़ जैसी परिस्थितियों के चलते मेले में लोगों की संख्या में कमी आई है। तीन दिवसीय मेले का समापन गुरूवार 1 सितम्बर को होगा।