उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में 20 वर्षीय सफाई कर्मी एक युवती द्वारा 9 लोगों पर सामूहिक दु*ष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिर*फ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार पीड़िता बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने अयोध्या कैंट थाने में मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी के अनुसार, 16 से 25 अगस्त के बीच तीन अलग-अलग मौकों पर उससे सामूहिक दु*ष्कर्म किया गया है।
कैंट के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शुरू में बताया था कि प्राथमिकी 2 सितंबर को दर्ज की गई और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बीते शुक्रवार को इस मामले में अयोध्या शहर के पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने दो और गिर*फ्तारियों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब तक गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान वंश, विनय, शारिक, शिवा और उदित के रूप में हुई है।
#News #UttarPradesh “अयोध्या राम मंदिर में सफाईकर्मी से दु*ष्कर्म मामले में ताजा अपडेट”https://t.co/Eq1fMu08Pz#Ayodhya #RamMandir #RamMandirAyodhya #Sweeper #AyodhyaPolice #Police #HindiNews #LatestNews #LatestUpdates #SawaiMadhopurApp #VikalpTimes@ayodhya_police
— Vikalp Times (@VikalpTimes) September 14, 2024
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से तीन लोगों को प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद ही गिर*फ्तार कर लिया गया था और दो अन्य लोगों को बाद में गिर*फ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है है। पीड़िता ने दर्ज की कराई गई प्राथमिकी में दावा किया है कि वह अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती है एवं एक स्थानीय महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उपरोक्त प्रकरण मे दिनांक 02/09/2024 को अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा चुका है, आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस अधीक्षक नगर की बाईट। https://t.co/T29XQ0XMdf
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) September 14, 2024