Sunday , 27 April 2025
Breaking News

सोशल मीडिया पर भड़*काऊ टिप्पणी या सं*दिग्ध पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रदेश में हर हाल में कायम रहे कानून व्यवस्था- मुख्य सचिव सुधांश पंत

जयपुर: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि राजस्थान एक शान्तिप्रिय प्रदेश है, पहलगाम में हुआ आ*तंकी ह*मला देश में साम्प्रदायिक शान्ति और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने की साजिश है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में हर हाल में कानून व्यवस्था बनी रहें। इसके लिए संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर्स और पुलिस अधीक्षक अपने संभाग, रेंज एवं जिलों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को प्रतिदिन जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम से घटनाओं एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।.

 

 

Law and order should be maintained in Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Pant

 

 

मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी जिलों से वहां कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई आतं*की घटना किसी भी रूप में साम्प्रदायिक त*नाव का रूप ना लें। इसके लिए सभी अधिकारी संवैदनशीलता से कार्य करें। उन्होंने सभी पुलिस थानों को नियमित सीएलजी और शान्ति समितियों की बैठक लेकर सं*दिग्ध व्यक्तियों, स्थानों, भ्रा*मक और सामप्रदायिक त*नाव भड़*काने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि समस्त जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षकगण अविलंब जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, वृताधिकारी पुलिस, तहसीलदारों, थानाधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर विशेष सतर्कता एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने बाबत् आवश्यक निर्देश प्रदान कराए तथा सभी अधिकारीगण को विशेष अलर्ट पर रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की समयसीमा में पालना सुनिश्चित की जाए।

 

 

 

उन्होंने निर्देश दिए कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के मूवमेन्ट व सुरक्षा बलों के ऑपरेशन्स की लाइव कवरेज न करने के सम्बन्ध में जारी मीडिया एडवाइजरी की पालना की जाये। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार ने कहा कि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन मुश्तेदी से कार्य करें। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में नाकाबंदी और पुलिस गस्तों को और अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों, मुख्य बाजार, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, हवाई-अड्डों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर सतत् निगरानी रखी जाए तथा पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित किया जाए।  तना*वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त जापता लगाये। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में स्थित पुलिस थानों को ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बंद के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने और अशान्ति फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

Rajasthan topped the National Nutrition Fortnight

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयास लाए रंग, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान रहा अव्वल 

जयपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयास रंग लाए हैं,  राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के सम्बन्ध में 3 …

There will be national mourning on April 26 Pope Francis

पोप के अन्तिम संस्कार के चलते 26 अप्रैल को देशभर में रहेगा राजकीय शोक

जयपुर: पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार, 26 अप्रैल को होगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के …

Mohit Mangal secured 536th rank in UPSC results Gangapur City

गंगापुर सिटी के लाल ने पूरे देश में किया नाम, यूपीएससी के नतीजों में हासिल की 536वीं रैंक

गंगापुर सिटी के लाल ने पूरे देश में किया नाम, यूपीएससी के नतीजों में हासिल …

US Vice President JD Vance visited Amer Fort with his family

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने परिवार समेत देखा आमेर फोर्ट

जयपुर: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की जयपुर यात्रा के दूसरे दिन …

Wrestling is not just a sport but also our heritage Deputy CM Diya Kumari

कुश्ती सिर्फ एक खेल नहीं हमारी विरासत भी है: दिया कुमारी

कोटा: कोटा जिले के रघुराई एंडो स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !