लेपर्ड के मूवमेंट से मचा हड़कंप
जयपुर: राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में लेपर्ड के मूवमेंट से मचा हड़कंप, सेक्टर 2 सेंट्रल स्पाइन में बना हुआ है लेपर्ड का मूवमेंट, विद्याधर नगर स्थित नर्सरी में छुपा है लेपर्ड, स्थानीय लोगों ने दो थी वन विभाग को सूचना, सूचना मिलन पर वन विभाग के रेंज अधिकारी जगदीश शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर और रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, वन विभाग की टीम लेपर्ड को ट्रैक करने की कर रही है कोशिश, लेपर्ड के देखत ही किया जाएगा ट्रेंकुलाइज।