नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार रात से कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। इससे राजधानी के तापमान में थोड़ी गिरावट आ गई है। सोमवार को दिल्ली के आसमान में बादलों की आवाजाही रही। मंगलवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए दिख रहे हैं। पूरे दिन बादल छाए रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश के एक दो दौर होने का पूर्वानुमान दिया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वैसे अभी सप्ताह भर तक तापमान में अधिक बढ़ोतरी का अनुमान नहीं है।