Thursday , 3 April 2025
Breaking News

देशभर की तरह सवाई माधोपुर में भी रही अणुव्रत गीत महासंगान की धूम

अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ युवक परिषद सवाई माधोपुर के तत्वावधान में अणुव्रत आन्दोलन के गौरवशाली 75 वर्ष अणुव्रत अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अणुव्रत गीत महासंगान का आयोजन 18 जनवरी को सवाई माधोपुर क्षेत्र में स्थित निजी एवं सरकारी विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय तेरापंथ समाज की विभिन्न संस्थाओं के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित आयोजन स्थलों पर उपस्थित होकर जैनाचार्य तुलसीगणी द्वारा उदघोषित अणुव्रत आंदोलन के नैतिक नियमों से अवगत कराया व सुमधुर अणुव्रत गीत का सामूहिक संगान करवाया। इस आयोजन में सवाई माधोपुर के दस हजार से अधिक विद्यार्थियों व नैतिकता को समर्पित पुरुष महिलाओं ने भाग लिया। नन्हे मुन्नों से लेकर बड़े बूढ़ों में आयोजन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। महासंगान कार्यक्रम में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर, ग्रामीण महिला विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, शारदा बाल निकेतन ठींगला, एमडीएस उच्च माध्यमिक विद्यालय बाल मंदिर कॉलोनी, उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर विवेकानंद पुरम, प्रगति पब्लिक स्कूल आदर्श नगर, केंद्रीय विद्यालय ठींगला, विद्या भारती सेकेंडरी स्कूल मीना कॉलोनी, विद्या भारती इंग्लिश स्कूल एमपी कॉलोनी, वर्धमान पब्लिक स्कूल चैथ का बरवाड़ा, राधाकृष्णन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठींगला, बचपन प्ले स्कूल राजनगर, गीता देवी अग्रवाल माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा खुर्द, किलकारी पब्लिक स्कूल अलीगढ़ जिला टोंक, रत्नाकर पब्लिक स्कूल अलीगढ़ जिला टोंक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडोलास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुब्बी बनास, संदीपन विद्याश्रम आदर्श नगर, मां भारती सेकेंडरी स्कूल चकचैनपुरा, टाइनी टोट्स सी. सै. स्कूल, दशहरा मैदान, आनंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गणेश नगर, रेड रोज पब्लिक स्कूल आदर्श नगर, ओजस्वी चिल्ड्रन एकेडमी स.मा., चंद्र सागर दिगंबर जैन इंग्लिश स्कूल स.मा., नामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवाई माधोपुर, अग्रवाल सी. सै. इंग्लिश स्कूल स.मा., सेंट नामदेव इंग्लिश स्कूल स.मा., नवदीप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गणेश नगर, अणुव्रत भवन आदर्श नगर, आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्कल बजरिया, तेरापंथ भवन सवाई माधोपुर, तेरापंथ भवन मंडी रोड, तेरापंथ भवन चौथ का बरवाड़ा, महावीर भवन आदर्श नगर, कांग्रेस कमेटी बजरिया आदि संस्थाओं ने अणुव्रत गीत का संगान किया गया।

 

Like the rest of the country, Anuvrat Geet Mahasangan was celebrated in Sawai Madhopur too

 

कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र जैन व अणुव्रत समिति अध्यक्ष घनश्याम जैन ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम अणुव्रत भवन आदर्श नगर में कशिश जैन, लविशा जैन, अंकिता जैन, समीक्षा जैन, शगुन (परी) जैन, छवि जैन ने अणुव्रत गीत द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अजय जैन, मंत्री योगेश जैन, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष अनिता जैन, तेरापंथ कन्या मंडल प्रभारी मोना जैन, तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व मंत्री रश्मि जैन, अशोक जैन एम आर, भीकम जैन सूरवाल, पुलकित जैन, रिंकू जैन, देवेश जैन, श्रेयांश जैन, पवन जैन, दिनेश जैन मेडिकल, मनीष गेलडा आदि ने उपस्थित रहकर अपनी भागीदारी निभाई। अणुव्रत समिति क्षेत्र सवाई माधोपुर ने सफल आयोजन के लिए शिक्षण संस्थाओं, कार्यकर्ताओं व मीडिया सहित प्रशासन का आभार जताया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !