कोटा: कोटा जिले के डकनिया रेलवे स्टेशन के पास रेल्वे ट्रेक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से क*टने से मौ*त हो गई है। मृ*तक मनीष शर्मा (50) रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात थे। जीआरपी पुलिस ने मृ*तक के शव को एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है। वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई थी। कोटा जीआरपी थाना के हैड कांस्टेबल डालचंद ने बताया कि सुबह के समय डकनिया रेलवे स्टेशन से सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन की च*पेट में आ गया है, जिसके शरीर के दो टु*कड़े हो गए।
सुचना पर मौके पर पहुंचे। जहां मृ*तक के कपड़ों से एक पर्स मिला है, जहां से उसकी आईडी से पहचान हो पाई थी। मृ*तक मनीष शर्मा जो की कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में रहते हैं और रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे। मृ*तक का परिवार अजमेर में रहता है। कोटा में मृ*तक की पत्नी ही रहती है। परिजनों के आने के बाद मृ*तक का पोस्टमार्टम करवा कर श*व परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल जीआरपी पुलिस इस हा*दसे की जांच कर रही है कि यह सु*साइड है या फिर हा*दसा।