प्रदेश के 12 जिलों में 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त
राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 593 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध नकद राशि, नशी*ली दवाएं (ड्रग्स), शरा*ब, कीमती धातुएं, मुफ्त वितरण की जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज) आदि जब्त की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 16 मार्च, 2024 से अब तक 12 जिलों में 20-20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुओं की जब्ती सहित कुल 593 करोड़ रुपये की सामग्री पकड़ी गई है। यह जब्ती वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता की 75 दिनों की अवधि में हुई कुल 51.42 करोड़ रुपये मूल्य की जब्तियों के मुकाबले काफी अधिक है।
गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में आचार संहिता लागू होने के बाद से लगभग 31.67 करोड़ रुपये अवैध नकद राशि के साथ ही 66.22 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं, 33 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब और 35.42 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी आदि कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। इस अवधि में, 420 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 69 लाख रुपये कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) जब्त की गई हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सर्वाधिक जब्तियां उदयपुर जिले में की गई हैं, जहां लगभग 29.74 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं पकड़ी गई हैं। साथ ही, पाली जिले में परिवहन के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगभग 29.33 करोड़ रुपये, दौसा में लगभग 27.94 करोड़ रुपये और चुरू जिले में 24.85 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध वस्तुएं अथवा नकद राशि जब्त हुई हैं। 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जोधपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, जयपुर, नागौर, डूंगरपुर, गंगानगर और बाड़मेर जिलों में भी 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं।
गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पुलिस के साथ ही राज्य का एक्साइज विभाग तथा नारकोटिक्स एवं आयकर विभाग आदि केंद्रीय एजेंसियां उपरोक्त वस्तुओं के अवैध परिवहन पर प्रमुखता से कार्रवाई कर रही हैं। ये विभाग तथा जांच एवं निगरानी एजेंसियां प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रख रही हैं और किसी भी संदेहास्पद प्रकरण की सूचना अथवा जानकारी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Tags Hindi News Hindi News Update Latest Hindi News Latest Hindi News Updated Loksabha Election LokSabha Election 2024 Loksabha Elections Loksabha Elections 2024 Rajasthan Rajasthan Khabar Rajasthan News Rajasthan News in Hindi Seize
Check Also
प्लॉट बेचने के नाम पर धो*खाधड़ी करने के आरोपी महेश सोनी को दबोचा
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने प्लॉट बेचने के नाम पर …
राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोपी गिर*फ्तार
राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोपी गिर*फ्तार सवाई माधोपुर: बौंली …
शिक्षा मौलिक अधिकार हर बच्चे को देने की हमारी जिम्मेदारी: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर: प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का …
सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए पाराशर के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर: संत दर्शन यात्रा विप्र संवाद संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा युवा राष्ट्रीय …