नई दिल्ली: लंदन की जेल में बंद हीरा कारोबारी नीरव मोदी की नई जमानत याचिका गुरुवार को लंदन हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। नीरव मोदी पिछले छह साल से ब्रिटेन की जेल में बंद हैं और भारत भेजे जाने (प्रत्यर्पण) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये के घो*टाले का आरोप है, जिसे उन्होंने अपने चाचा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
सीबीआई ने एक बयान में कहा कि नीरव दीपक मोदी की ओर से दायर की गई नई जमानत याचिका को लंदन की हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस, किंग्स बेंच डिवीजन ने गुरुवार को खारिज कर दिया है। नीरव मोदी को 19 मार्च, 2019 को लंदन में होबर्न के मेट्रो बैंक ब्रांच से गिर*फ्तार किया गया, जहाँ वो अपना बैंक अकाउंट खुलवाने गए थे। साल 2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपए का घो*टाला सामने आया था। तब बैंक ने मेहुल चोकसी, नीरव मोदी समेत कई अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।