उनियारा : कृषि उपज मण्डी समिति, उनियारा में कृषक उपहार योजना 2021-22 के तहत एक जनवरी से 30 जून तक अपनी कृषि जिन्स लेकर आने वाले कृषकों को उनके गेट पास एवं ई-भुगतान की विक्रय पर्चियों पर जारी ई-कृषक उपहार कूपनों की 20 जुलाई को राज किसान पोर्टल पर त्रिलोक चन्द मीना प्रशासक उपखण्ड अधिकारी, उनियारा द्वारा आनलाईन लॉटरी निकाली गई।
मण्डी सचिव एस.एस. गुप्ता ने बताया कि लॉटरी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये की राशि प्रदान दी जाती है। उन्होंने बताया कि ई-पेमेन्ट की पर्चियों पर प्रथम पुरस्कार कृष्ण मुरारी चौधरी पुत्र हरिशंकर चौधरी निवासी ग्राम बाजोलिया, द्वितीय पुरस्कार महेश साहु पुत्र प्रहलाद साहु निवासी उनियारा तथा तृतीय पुरस्कार महेश साहु पुत्र प्रहलाद साहु निवासी उनियारा के नाम निकला।
वहीं गेट पास की विक्रय पर्चियों पर प्रथम पुरस्कार चिरन्जी लाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम रहमानपुरा ग्रां.पं. झुण्डवा, द्वितीय पुरस्कार मोती लाल पुत्र बद्री लाल निवासी ठिकरिया ग्राम पंचायत झुण्डवा तथा तृतीय पुरस्कार चेतराम पुत्र रामपाल निवासी ग्राम रोहित ग्राम पंचायत झुण्डवा तहसील उनियारा के नाम निकला।