Saturday , 17 May 2025
Breaking News

मदन राठौड़ बने भाजपा राजस्थान के नए प्रदेशाध्यक्ष

जयपुर / Jaipur : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) नें राज्यों में बड़ा फेरबदल किया है। बीजेपी (BJP) ने बिहार (Bihar) में दिलीप जयसवाल को प्रदेशाध्यक्ष बनाया। वहीं राजस्थान (Rajasthan) में मदन राठौड़ (Madan Rathore) को प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) बनाया है। इसके साथ ही बीजेपी ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी एवं सह-प्रभारी की नियुक्ति की है। बीजेपी ने राजस्थान में उप चुनाव होने से पहले यहाँ के प्रदेश प्रभारी को भी बदल दिया है। बीजेपी ने अरुण सिंह (Arun Singh) की जगह सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल (MP Radha Mohan Das Agrawal) को नया प्रदेश प्रभारी बनाया है। वहीं सह – प्रभारी (Vijaya Rahatkar) होगी।

 

 

 

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सांसद सीपी जोशी (MP Cp Joshi) ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। ऐसे में उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है और प्रदेश को नया अध्यक्ष मिल गया है। मदन राठौड़ 5 महीने पूर्व ही राज्यसभा (Rajyasabha) के सदस्य निर्वाचित हुए है। अब पार्टी ने उन्हें एक और नहीं जिम्मेदारी दे दी है।

 

 

Madan Rathore becomes the new state president of BJP Rajasthan

 

 

 

 

मदन राठौड़ को संगठन का लंबा अनुभव:

मदन राठौड़ पाली (Pali) की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके है। इसके अलावा 2013 से 2018 में सरकारी मुख्य सचेतक भी रहे चुके है। उन्हे संगठन का भी लंबा अनुभव है। मदन राठौड़ राजस्थान के पाली जिले के निवासी है। उनका जन्म 2 जुलाई 1954 को पाली के रायपुर में हुआ था।

 

उन्होंने स्नातक तक अपनी पढ़ाई करी हैं। मदन पाली जिले के चार भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके है। उन्होंने साल 2016 में 62 कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कांफ्रेंस में राजस्थान सरकार का प्रतिनिधित्व किया था। 4 अप्रैल 2024 को राजस्थान से राज्यसभा निर्वाचित हुए।

 

 

मदन को पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी ने नहीं दिया था टिकट:

पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में मदन राठौड़ ने टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। ऐसे में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के तैयारी भी कर ली थी। हालांकि उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें फोन करके कहा था की संगठन में काम करते रहे। कुछ महीने बाद ही उन्हे राज्यसभा में भेज दिया। ऐसे में अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

 

 

 

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दी बधाई:

भाजपा राजस्थान (BJP Rajasthan) के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर मदन राठौड़ को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) सहित राजस्थान कई लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री से अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है की, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”।

 

उन्होंने लिखा है कि, “निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी। मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूँ।”

 

 

 

 

 

भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी मदन राठौड़ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, “भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

 

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Collector conducted a surprise inspection regarding heatwave management in sawai madhopur

हीटवेव प्रबंधन एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिले में भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के प्रभाव को देखते हुए जिला …

BJP people are insulting the army Priyanka Gandhi

बीजेपी के लोग सेना को कर रहे हैं अपमानित: प्रियंका गांधी  

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सेना पर दिए गए बयान …

Sofia Qureshi comment case Congress demanding resignation of Vijay Shah

सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामला: विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रद*र्शन

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी पर की …

Tributes paid to senior journalist and IFWJ national president K. Vikram Rao

वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि

सवाई माधोपुर: देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. …

CBN Kota Chittorgarh News 16 May 25

बाइक पर ड्र*ग्स ले जाते युवक को दबोचा

कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !