नई दिल्ली: महादेव बे*टिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में इंटरपोल के अधिकारियों ने गिर*फ्तार कर लिया गया है। दुबई की पुलिस और स्थानीय फोर्स के साथ मिलकर सीबीआई और ईडी के अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर से जुड़ी हर डिटेल इंटरपोल को दी थी। सौरभ को 7 दिन के अंदर भारत लाया जा सकता है। सौरभ चंद्राकर और महादेव ऐप के एक और प्रमोटर रवि उप्पल को पिछले साल भी दुबई में हि*रासत में लिया गया था।
ईडी ने उन दोनों के ही खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध भी किया था। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के रहने वाले सौरभ पर अपने एक साथी रवि उप्पल के साथ महादेव गेमिंग-बेटिंग नामक ऑनलाइन स*ट्टेबा*जी ऐप का दुबई से संचालन करने का आरोप है। ऐप का सालाना कारोबार 20 हजार करोड़ से अधिक का बताया जाता है। महादेव बे*टिंग ऐप को शुरू करने से पहले सौरभ चंद्राकर भिलाई में ही एक जूस की दुकान चलाते थे।
कौन है सौरभ चंद्राकर:
सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। उसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे। सौरभ की एक जूस की दुकान भी थी। 2019 में वो दुबई गया और अपने एक दोस्त रवि उप्पल को भी दुबई बुलाया। इसके बाद उसने महादेव ऐप लॉन्च किया। फिर धीरे-धीरे ऑनलाइन स*ट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया।
ऑनलाइन स*ट्टेबा*जी के लिए बनाया था महादेव ऐप:
महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन स*ट्टे*बाजी के लिए ऐप बनाए थे। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध स*ट्टे*बाजी भी की जाती थी। स*ट्टे के नेटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला। सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले। इस ऐप से धो*खाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था।
चर्चा का विषय बनी थी सौरभ की 200 करोड़ की शादी:
फरवरी 2023 में, सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी। इसमें लगभग 200 करोड़ रुपए नगद खर्च किए गए थे। परिवार को लाने-ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। शादी में परफॉर्म करने के लिए सेलिब्रिटीज को भी बुलाया गया था। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए।