राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश सचिव भूपेश शर्मा ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों में वृद्धि एवं संविदा (एनआरएचएम, एनएचएम यूटीबी, पीपीपी) पर कार्यरत कर्मचारियों ने सरकार से पदों में वृद्धि एवं भर्ती प्रक्रिया को मेरिट और बोनस अंक के आधार पर करने की मांग को लेकर राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा एवं राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी के नेतृत्व में जयपुर में महापड़ाव की शुरुआत की जाएगी।
संपूर्ण राजस्थान में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा क्योंकि सरकार से बार-बार निवेदन के बाद भी सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया और अपने वादे को पूरा नहीं किया। जिसके कारण कार्मिक अत्यंत मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे है।