कोटा में नारकोटिक्स ब्यूरो टीम की बड़ी कार्रवाई, मार्बल से लदे ट्रक से 634 किग्रा डो*डा चूरा किया जब्त
कोटा: कोटा में नारकोटिक्स ब्यूरो टीम की बड़ी कार्रवाई, टीम ने मार्बल से लदे ट्रक से 634 किग्रा डो*डा चूरा किया जब्त, जिसकी बाजार की कीमत बताई जा रही करीब एक करोड़ के आस – पास, टीम ने त*स्करी के आरोप में ट्रक ड्राइवर सुरजीत सिंह सिरसा निवासी हरियाणा को किया गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से राजस्थान लाई जा रही थी न*शे की खेप, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने चार दिन में की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई, चित्तौड़गढ़ कोटा जयपुर हाईवे पर दिया कारवाई को अंजाम। (सूत्र)