जिले के मलारना डूंगर तहसील के सांकड़ा गांव की बेटी प्रीति मीणा को एक बार फिर राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न 2020 से नवाजा गया।
प्रीति मीणा ने बताया कि ग्लोबल हुमन राइट संस्था द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न दिया जाता है। जिसके चलते इस वर्ष देश भर की 50 चुनिंदा शख्सियतों का सम्मान किया गया।
जिनमें राजस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति मीणा को राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न 2020 से नवाजा गया। वर्तमान में प्रीति मीणा जेडीबी कॉलेज कोटा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। प्रीति मीणा खादी फाउंडेशन की राष्ट्रीय रजिस्टर्ड एनजीओ की संस्थापक भी है। जो गरीब बच्चे व ग्रामीण महिलाओं की मदद करने का काम करती है। प्रीति मीणा मलारना डूंगर तहसील के सांकड़ा गांव निवासी सेल टैक्स ऑफिसर भरतलाल मीणा की पुत्री है। उनके पति हरीश मीणा भी प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है।