नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें जानवरों की च*र्बी मिली हुई है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपना बयान दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़ी जो भी बातें सामने आईं हैं, वे किसी के लिए भी सही नहीं है। इस तरह की धो*खाधड़ी अच्छी बात नहीं हैं। ये भक्तों के लिए भी अच्छा नहीं है, क्योंकि लोग बहुत श्रद्धा के साथ मंदिर में जाते हैं। इस मामले में दोषियों पर एक्शन लेना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जांच में जो निकेलगा, वो निकेलगा। इसके लिए जो कार्रवाई करनी है, वो करनी पड़ेगी।