सवाई माधोपुर: विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाराशर ने रविवार को मदर्स-डे पर अभिनव पहल का शुभारंभ करते हुए खैरदा स्थित रुक्मणी वृधाश्रम में मातृवंदन दिवस के रूप में मनाया। राष्ट्रीय संयोजक पाराशर ने वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्धजनों का सम्मान कर उन्हें मिठाइयाँ, फल और आवश्यक सामग्री वितरित कर संवाद किया।
पाराशर ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से युवा पीड़ी को वृद्धजनों के प्रति सम्मान भावना जाग्रत होगी। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की प्रेरणा भी मिलेगी। पाराशर द्वारा ज्यादातर त्योहार एवं विशेष आयोजनों पर वृद्ध आश्रम एवं अनाथालय में सेवा कार्य किया जाता है। कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों ने भी इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम संचालक रविन्द्र बसावतिया, सुनील शर्मा, सुभाष शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।