करोड़ों की सायबर ठ*गी करने वाले 3 ठ*गों को महिला समेत दबोचा
सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की सायबर ठ*गी को लेकर बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, पुलिस ने ऑनलाइन सायबर ठ*गी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को महिला समेत किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीकांत पुत्र मेमराज, मेमराज उर्फ गिला पुत्र हनुमान और रामघणी पत्नी लक्ष्मीकांत समस्त निवासियान चकेरी, जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, आरोपी अ*वैध स*ट्टा एप्लीकेशन तैयार कर लोगों से करते थे ठ*गी, आरोपी करीबन 1 करोड़ 79 लाख 63 हजार 875 रुपए की कर चुके है ठ*गी।