मानटाउन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र पुत्र प्रहलाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह के सुपरविजन में मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में गत गुरुवार को मय जाप्ता द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेन्द्र गुर्जर प्रहलाद निवासी भढेरडा जिला सवाई माधोपुर भवानी मैरिज गार्डन के सामने दौसा रोड़ बजरिया से गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इसके पश्चात मानटाउन थाने पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी सुनील कुमार, सुमर कांस्टेबल, चेतराम कांस्टेबल एवं नरेश कांस्टेबल शामिल रहे।