मानटाउन थाना परिसर में आज रविवार को आगामी त्यौहारों के मद्देनगजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानाधिकारी सुनील कुमार द्वारा सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। मानटाउन थानाधिकारी ने सीएलजी सदस्यों से कहा कि आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी सीएलजी सदस्यों का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने सीएलजी सदस्यों से ऑपरेशन गार्जियन के संबंध में भी वार्ता की व सदस्यों को बताया कि अपने आस-पास इस तरह के बच्चों का ध्यान रखे जो असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे है। सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों का अनुसरण कर रहे है। अगर आपको इस तरह की कोई भी गतिविधि नजर आती है तो तुरन्त थाना पर सूचित करें ताकि जिला में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाया जा सके।