तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना और जनभागीदारी के दिये निर्देश
सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के अवसर पर 19 और 20 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ जनभागीदारी के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर ने सवाई माधोपुर शहर के सौंदर्य के लिये भवनों का एकरूप कलर करवाने तथा इस कलर को चिन्हित करने, रणथम्भौर रोड़ पर सघन और सुनियोजित पौधारोपण करने, शहर को बेहतर स्वच्छ बनाने के सम्बंध में भी चर्चा की। बैठक में 19 जनवरी को आयोजित होने वाली ‘‘रन फोर सवाई माधोपुर’’ के प्रतिभागियों के लिये कैप वितरित करने तथा कैप पर प्रिंट करवाने के लिये लॉगो के डिजाइन पर भी चर्चा हुई।
सभी जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर की पहल पर संकल्प लिया कि सवाई माधोपुर की विरासत से युवा और बच्चों को परिचित करवाने के लिये उन्हें इस दौड में अधिक से अधिक संख्या में भग दिलाने के लिये वे व्यक्गित प्रयास करेंगे। बैठक में त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती, शहर संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की नगर परिषद स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि, शोभा यात्रा, खेल आयोजन के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने सुझाव दिया कि जनप्रतिनिधि आमजन और स्वयं सेवी संगठनों की मदद से शोभा यात्रा में स्थानीय कला, संस्कृति या अन्य थीम पर पंचायत समिति वार झांकी शामिल कर सकते हैं। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, एएसपी सुरेन्द्र सिंह दानौदिया, सवाई माधोपुर नगरपरिषद सभापति विमल महावर, सवाई माधोपुर पंचायत समिति प्रधान निरमा मीना, चौथ का बरवाड़ा प्रधान सम्पत पहाडिया, खंडार प्रधान नरेन्द्र सिंह चौधरी, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना, सवाई माधोपुर नगर परिषद के विभिन्न पार्षदों ने उपयोगी सुझाव रखे।