लालसोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पट्टी किशोरपुरा में स्व. केसरा पटेल के पुत्र मुरारी लाल बैरवा पट्टी किशोरपुरा तहसील लालसोट जिला दौसा ने अपने बेटे की शादी में दहेज लेने से इंकार कर दिया। बिना दहेज की इस शादी में गोपाल बैरवा रेलवे स्टेशन मास्टर संग सपना बैरवा पुत्री राजुलाल ठेकेदार बैरवा सिरसाली तहसील बामनवास जिला सवाई माधोपुर ने मंडप में सात फेरों के साथ सात वचन तो लिए ही, आठवां वचन दहेज में एक रूपया लेकर दहेज ना लेना का वचन लिया।
उनके परिवार ने दुल्हन पक्ष से बिना दहेज लिए सिर्फ एक रुपए और नारियल लेकर शादी की। ये एक अच्छा संदेश है जो हर समाज तक जाना चाहिए। दहेज लेना या देना एक सामाजिक बुराई है जो युवा पीढ़ी को खोखला बना रही है और इसे समाज से खत्म करने के लिए ऐसी पहल और नैतिक संकल्प जरूरी है। ऐसे परिवार को सभी लोगों ने प्रशंसा करते हुऐ बधाई दी जिन्होंने इस दहेज जैसी कुप्रथा को कुचलने का काम किया है।