संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत
संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, यूपी के हाथरस के गांव भोजिया निवासी थी मृतक रेखा, रेखा की 10 साल पूर्व डाबक गांव निवासी नारायण से हुई थी शादी, मृतका के पिता ने जताई है हत्या की आशंका, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने शव को रखवाया सीकरी अस्पताल की मोर्चरी में, भरतपुर के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव डाबक की घटना