जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक विवाहिता के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार विवाहित इससे पहले भी घर से भाग चुकी है। ससुराल से भागने से पहले विवाहिता फं*साने की ध*मकी भी देती थी। पति ने शिवदासपुरा पुलिस थाने में लापता विवाहिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मामले को लेकर हैड कांस्टेबल सुरेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोनेर शिवदासपुरा निवासी एक युवक ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि गत 12 अक्टूबर को उसकी 32 साल की पत्नी घर से चुपचाप बिना बताए निकल गई है। घर पहुंचने पर परिवार वालों ने पत्नी के नहीं मिलने के बारे में बताया।
इसके बाद जगह-जगह तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। रिश्तेदारों और पत्नी के माता-पिता के घर पूछने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद चार दिन तक हर संभव ढूंढने के प्रयास के बाद 16 अक्टूबर को शिवदासपुरा में लापता पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई।