मीडिएशन कन्सिलेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से किया गया। बैठक में विज ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मध्यस्थता हेतु न्यायालयों से अधिक से अधिक प्रकरणों को रैफर करने, पक्षकारान की उपस्थिति सुनिश्चित करने, मध्यस्थता कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, पक्षकारान और अधिवक्ता की उपस्थिति में प्रकरण रैफर करने, कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मध्यस्थता कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए। साथ ही अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी को प्रभावी बनाने हेतु हाई पावर कमेटी के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। जिन प्रकरणों में विधिक सहायता स्वीकृत की गई है उनमें नियुक्त अधिवक्ता द्वारा नियमित रूप से प्रभावी पैरवी के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये तथा 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों में राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, महेन्द्र कुमार ढाबी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, पल्लवी शर्मा, न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय एस.सी./एस.टी. एक्ट सवाई माधोपुर, सानुज कुलश्रेष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर उपस्थित थे।