चिकित्सा विभाग की फूड सेफ्टी टीम द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देशन में कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना की मौजूदगी में बजरिया स्थित विजय मावा भंडार से दूध पाक का सेम्पल, राहुल मावा से मावा का सेम्पल, बालाजी दुग्ध डेयरी से पाम आयल (मक्खन कन्हैया), गणेश दुग्ध डेयरी से लूज घी, सोहन पपड़ी के सेम्पल लिए गए।
साथ ही मिलावटी होने के संदेह में 28 किलो घी व 75 किलो सोहन पपड़ी सीज की गई। इस दौरान फ़ूड सेफ्टी अधिकारी बाबूलाल तगाया मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- #Breaking #SawaiMadhopur “जिला मुख्यालय पर धड़ल्ले से बेचा रहा नकली घी”