जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मेडिकल शॉप में युवती से रे*प का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता दर्द की दवा लेने मेडिकल शॉप पर गई थी। धो*खे से न*शीली टैबलेट खिलाकर आरोपी शॉप कीपर ने उसके साथ रे*प किया है। पीड़िता ने आरोपी शॉप कीपर के खिलाफ मालपुरा गेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (सांगानेर) विनोद शर्मा कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि मालपुरा गेट इलाके की रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि गत 16 अप्रैल को दर्द की दवाई लेने के लिए वह पास ही एक मेडिकल शॉप पर गई थी। शॉप कीपर से उसने दर्द की शिकायत बताते हुए पेनकिलर मांगी। आरोप है कि आरोपी शॉप कीपर ने उसे अंदर बुला लिया। शॉप के अंदर पीछे के केबिन में उसको बैठा दिया। कुछ देर बाद टैबलेट और पानी की बोतल लेकर अंदर आया।
इसके बाद धो*खे से न*शीली टैबलेट उसे खिला दी। टैबलेट खाने के बाद बेहोशी छाने लगी। बेहोशी की हालत में आरोपी ने जबरन उसके साथ रे*प किया है। करीब दो घंटे बाद होश आने पर वि*रोध करने पर गा*ली-ग*लौच कर भागा दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी शॉप कीपर के खिलाफ मालपुरा गेट पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने रे*प और एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है।