राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर वन विभाग द्वारा गत रविवार को कार्यालय उपनिदेशक आयुर्वेद के हॉल में औषधीय पौध प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में 34 प्रकार की औषधीय प्रजातियां मुख्य रूप से शुगर किलर, स्टीवीया, इंसुलिन, इलायची, लोंग, कपूर, गूगल, वज्रदंती व अन्य औषधीय पौधें थे। इसके अतिरिक्त घर-घर औषधि योजना का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
जिसमें जिले के सात पंचायत समितियों के लाभान्वित 28 सदस्य उपस्थित हुए। लाभान्वित सदस्यों के द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत तथा नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा विशिष्ट अतिथि थें।
कार्यक्रम संयोजक जयराम पाण्डेय उपवन संरक्षक, सहसंयोजक डॉ. बालकिशन बरनाला थें। इस अवसर पर वन विभाग के सुरेश गुर्जर क्षेत्रीय वन अधिकारी सवाई माधोपुर, दीपक शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी गंगापुर सिटी, अनिल मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी बौंली एवं लक्ष्मीकांत जैमन व गुलाब शर्मा वनपाल तथा आयुर्वेद विभाग से कृष्णगोपाल जी व अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सक उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. पुरूषोत्तम गौत्तम द्वारा औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा रूद्रजीत गौत्तम द्वारा ध्यान और योग के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत उपनिदेशक डॉ. बृजवल्लव शर्मा द्वारा किया गया।