उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते शनिवार की शाम को एक बड़ा हा*दसा हो गया। जहां पर एक तीन मंजिला इमारत के अचानक गिर जाने के कारण उसमें दबकर सात लोगों की मौ*त हो गई है। प्रशासन के अनुसार पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि तीन और लोग इमारत के मलबे में फंसे हैं।
डीएम मेरठ दीपक मीणा ने न्यूज एजेंसी बीबीसी से कहा कि मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे एक इमारत के भरभराकर गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर तुरंत ही पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया।
अब तक सात मौ*तों की हुई पुष्टि:
मिली जानकारी के अनुसार जाकिर कॉलोनी में नफ़ो उर्फ़ नफ़ीसा नाम की महिला और उनके परिवार के लगभग 15 लोग भवन की अलग-अलग मंजिलों में रहते थे। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि सूचना के अनुसार 15 लोग इस इमारत में दबे थे, जिनमें पांच लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है, जबकि 7 लोगों के श*व देर रात तक निकाले गए हैं। मलबे में तीन और लोग अभी फंसे हुए हैं। उन्हें रविवार सुबह भी निकाले जाने की कोशिशें जारी हैं। मृ*तकों में बच्चों सहित पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।