जयपुर:- राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के आवंटन के बाद आज शाम 4 बजे सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आयोजित होगी। बैठक में मिशन 2023 को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन करने के बाद सभी मंत्रियों को विभाग की जिम्मेदारी भी दे दी है। ऐसे में गहलोत सरकार अब मिशन 2023 की तैयारियों के काम में जुट गई है। मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में चलाये गए प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान को लेकर भी बातचीत होगी। किस तरह से अभियान को गति दी जाए इसको लेकर बैठक में चर्चा होगी।
ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर जारी होगी नई एसओपी
बैठक में राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मंथन होगा। वहीं पिछले दिनों स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमित आने के बाद ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर भी सरकार द्वारा नई एसओपी (SOP) जारी करने को लेकर भी चर्चा होगी। हालांकि सीएम अशोक गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि अब मंत्रिमंडल पुनर्गठन हो चुका है। 3 साल के अंदर सरकार ने जो काम किया है उसे लेकर अब सभी मंत्रीगण आमजन के बीच में जाएंगे।
साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है इसके लिए गांव ढाणी तक मंत्रियों द्वारा आमजन से संपर्क किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में सभी मंत्रियों को आवंटित हुए उनके विभागों के कामकाज के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
गहलोत सरकार का मिशन 2023 पर जोर
सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार के पुनर्गठन के साथ ही यह बात कहे चुके हैं कि राज्य में होने वाले 2023 के चुनाव में अब 2 साल का समय बचा है। ऐसे में राज्य सरकार की कोशिश होगी आम जनता से जुड़ी शिकायतों का तुरंत समाधान हो।
साथ ही गहलोत ने यह भी कहा था कि सरकार के 3 साल के कामकाज का फल है कि पंचायत चुनाव एवं उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है। इससे आने वाले 2 साल में आम जनता के विश्वास को और मजबूत किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक बार पुनः अपनी सरकार बनाएं।