चौथ माता मेला आयोजन की पूर्व व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 6 जनवरी को
चौथ माता मेला 2022 के आयोजन की पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।
आयुर्वेद विभाग पिलाएगा इम्यूनिटी बूस्टर क्वाथ
आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग अपने चिकित्सालय/औषधालयों के माध्यम से 1 जनवरी 2022 से आम आदमी को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला तरल क्वाथ पिलाएगा। साथ ही कोविड से संबधित संशमनी वटी, अणु तैल, आयुष-64 कैप्सूल, त्रिभुवन कीर्ति रस, त्रिकटु चूर्ण एवं अश्वगंधा चूर्ण इत्यादि का आवश्यकतानुसार वितरण करवाएगा।
आयुर्वेद विभाग सवाईमाधोपुर के उपनिदेशक डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि इस अभियान मे शिक्षा विभाग, आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। औषधी वितरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र, कच्ची बस्तियॉं, आर्थिक रुप से कमजोर तबके, छात्र-छात्राओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।