केन्द्रीय रेल बजट (2020-21) में सवाई माधोपुर बाईपास 6.98 कि.मी. के लिए बजट राशि 252 करोड रू. स्वीकृत करने और प्रगतिरत दौसा गंगापुर सिटी रेल लाइन परियोजना (92.67 कि.मी.) के लिए 100 करोड रू. के आवंटित बजट के लिए टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने क्षेत्रवासियों की ओर से रेल मंत्री एवं प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है।
सांसद सूत्रों के अनुसार सांसद जौनापुरिया ने राजस्थान के सांसदों, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल मंत्री के साथ संसद भवन के कमरा नं. 62 में 6 फरवरी को आयोजित बैठक में संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं का रखते हुऐ उनके समाधान की मांग रखी थी।
सांसद जौनापुरिया ने रेल मंत्री से सात मीटर चौड़े रेलवे ओवर ब्रिज (हमीर ब्रिज) को दोनों ओर 5-5 मीटर चौडा करने, गंगापुर सिटी स्टेशन से बाहर शहर में आवागमन के लिए पुराने जर्जर अनुपयोगी रेलवे स्टाफ क्वाट्र्स को ढहा कर दूसरा मार्ग बनवाने, सवाई माधोपुर के बजरिया क्षेत्र में खेरदा काॅलोनी के रेलवे ओवर ब्रिज के पास खाली जगह में अण्डर-पास बनवाने, सवाई माधोपुर बी और डी केबिन के मध्य एक अण्डर पास बनवाने, क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर टीन शेड बढ़ाने, साईन बोर्ड नये लगवाने, दौसा-गंगापुर सिटी रेल परियोजना को गंगापुर सिटी से सरमथुरा तक बढ़ाने तथा गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध रेलवे की खाली पड़ी सैकड़ो बीघा जमीन तथा रेल भवनों की उपलब्धता के संदर्भ में रेलवे द्वारा गंगापुर सिटी में जोनल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, रेलवे लोको की खाली भूमि पर कोई अन्य कारखाना लगवाने के साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव करने, साप्ताहिक ट्रेनों को दैनिक करने सहित विभिन्न मांग रखी।