प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में एक सप्ताह पूर्व 25 मई की रात्रि को हुई चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे की मांग को लेकर बुधवार को श्रीमाल जैन जागृति संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एक सप्ताह बाद भी घटनाक्रम का कोई पता नहीं लग पाने से जैन समाज में रोष व्याप्त है। संस्था के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि चोरी की घटना से जैन समाज की भावनाएं आहत हुई और करीब 20 से भी अधिक प्राचीन प्रतिमाएं, 11 छत्र व 3 सिंहासनों सहित चांदी के बहुमूल्य उपकरणों की चोरी के घटनाक्रम का शीघ्र खुलासा कर ज्ञापन के जरिए राज्य सरकार से इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की गई।
ज्ञापन के दौरान संस्था के संरक्षक मुरारी लाल जैन, अध्यक्ष पारसमल जैन एडवोकेट, महामंत्री हरसीलाल जैन, कोषाध्यक्ष हेम कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य अतुल जैन, एड.पी.सी.जैन, एड.सरला जैन, एड.तपेश जैन, जुगल किशोर जैन, पदम चंद जैन, नेमीचंद जैन, विमल जैन व मोहन लाल जैन सहित काफी संख्या में जैनबंधु मौजूद थे।