सवाई माधोपुर: विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाराशर ने खण्डार विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल से भेंट कर रामेश्वर घाट पर भव्य परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। पाराशर ने बताया की रामेश्वर घाट पर पोराडिक ग्रंथों में बताए अनुसार भगवान परशुराम ने परशुराम घाट रामेश्वर धाम पर साधना की थी।
पूर्व से ही चंबल नदी पर स्थित इस घाट पर भगवान परशुराम की छोटी प्रतिमा स्थापित है। पाराशर ने विधायक गोठवाल से इस घाट का सौंदर्यीकरण करवाने का आग्रह कर परशुराम जी की भव्य प्रतिमा स्थापित करवाने सहित प्रदेश में सनातन बोर्ड की माँग को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया है।